बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) द्वारा Matric Exam 2023, (Session 2022-2023) के लिए राज्य के शिक्षण संस्थानों/ स्कूलों में 9th Class में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के उनके शिक्षण संसथान के हेड द्वारा 9th रजिस्ट्रेशन पंजीयन कराने के लिए एक बार फिर से निर्धारित Date को आगे बढ़ा दिया गया है । सभी स्टूडेंट्स अब 30 अक्टूबर 2021 तक 9th क्लास में ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन लिंक – http://secondary.biharboardonline.com
Bihar Board Class 9th Online Registration (पंजीयन) Details for Matric Exam 2023
Post Name | Matric Exam 2023 Registration (पंजीयन) |
Board Name | Bihar School Examination Board, Patna (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना) |
Category | Registration (पंजीयन) |
Class | 9th (9वीं वर्ग) |
Mode | Online |
Academic Year (सत्र) | 2021 |
Exam Year | Matric 10th Exam 2023 |
Online Registration (पंजीयन) Link | secondary.biharboardonline.com/ |
Important Dates
Registration Start Date | 11.07.2021 |
Registration Last Date | 30.10.2021 |
Correction in Registration Card | 30.10.2021 |
Dummy Registration Card Download | Download |
Registration Fee Details
- Regular Students: Rs. 350/-
- Private Students: Rs. 450/-
Required Document for Apply Online
- Mobile Number
- Aadhar Card
- Email ID
- Residence Certificate (निवास प्रमाण पत्र)
- Caste Certificate (जाति प्रमाण पत्र)
- 2 Photos
Matric Exam Registration 2023 Last Date
राज्य के माध्यमिक स्तर के सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधान अब अपने संसथान के 9वीं कक्षा (Class 9th) के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन/पंजीयन मेट्रिक एग्जाम 2023 के लिए समिति के वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 30.10.2021 तक ऑनलाइन रूप से कर सकते हैं
Eligibility Criteria for 9th Registration Form Matric Exam 2023 (9वीं कक्षा में पंजीयन के लिए योग्यता)
- स्टूडेंट्स 8th क्लास पास होना चाहिए
- 01 मार्च तक स्टूडेंट्स की उम्र 13 वर्ष होना जरूरी है
- स्टूडेंट्स की उम्र 01 मार्च तक या इससे पहले का होना चाहिए
How to Registration Online 9th Class (9वीं के पंजिकरण के लिए कैसे आवेदन करें )
- 9th क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) ऑनलाइन मोड में होगा
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन अप्लाई नहीं करना है
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शिक्षण संसथान या स्कूल के हेड द्वारा किया जायेगा
- सबसे पहले सभी स्कूल के प्रधान को seniorsecondary.biharboardonline.com से रजिस्ट्रेशन फॉर्म download कर सभी विद्यार्थियों को भरने के लिए उपलब्ध करा देंगे
- सभी स्टूडेंट्स के द्वारा ऑफलाइन फॉर्म भरने के बाद स्कूल के प्रधान द्वारा अपने अभिलेखों से मिलन करें
- मिलान करने के बाद सभी फॉर्म को स्कूल के प्रधान द्वारा बिहार बोर्ड ऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा
- समिति के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म की प्रति अपलोड है अतः शिक्षण संस्थानों के प्रधान सबसे पहले वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से भरे गये फॉर्म को विद्यार्थियों से प्राप्त करने के बाद शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने विद्यालय के अभिलेख से उसका मिलान करेंगे और उसे ऑनलाइन भरेंगे ।
BSEB Class 9th Registration Correction 2021 for 10th Exam 2023
विद्यार्थी यदि अपने द्वारा भरे गये फॉर्म में त्रुटी (Error) पते हैं तो उस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर उसमें आवश्यक संसोधन करते हुए अपने हस्ताक्षर के साथ अपने विद्यालय प्रधान को उपलब्ध करा देंगे, जिसके आधार पर विद्यालय प्रधान बिहार बोर्ड ऑनलाइन पोर्टल पर फॉर्म में आवश्यक संसोधन करेंगे ।
बिहार बोर्ड हेल्प डेस्क
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नं० 0612-2232074, 2232257 एवं 2232239 पर संपर्क किया ज सकता है
Frequently Asked Questions
Q. What is the official website of Bihar Board Class 9th Online Registration?
A. To Online Registration for Class 9th is secondary.biharboardonline.com
Q. What is the last date for 9th Class Online Registration (Panjiyan) 2021?
A. The last date for online registration is 30th October 2021.
Q. Who is eligible for class 9 Registration for the matric exam 2023?
A. The candidates should be passed class 8th with minimum age 13 years.
Related Posts of Bihar Board
- Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2022-24 (Date Released)
- Bihar Board 11th Admission 2022 : Apply Online Form @ofssbihar.in
- Bihar Board 12th Compartmental Result 2022 Declared
- Bihar D.El.Ed 1st Year Registration Online Form 2021-23 (Last Date Extended)
- Bihar Board Inter Compartmental Cum Special Exam Admit Card 2022
- Bihar Board 10th Scrutiny Form 2022 Apply Online @scrutiny.biharboardonline.com
- Bihar Board 10th Topper List 2022 District Wise
- Bihar Board Inter Compartmental Cum Special Exam 2022 Apply Started
- Bihar Board 12th Topper List 2022
- Bihar Board Answer Key 2022 for Class 10th of Objective Questions
Will the date of registration for class 9th not extend again will board not give us a last last chance again please bihar board understand my condition and extend the date please I am begging u😢😢
Will the date of rigistr6for class 9th extend again will board give us last chance again