बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने Inter और Matric वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए Online Registration कराये हुए विद्यार्थियों के Dummy Registration Card में त्रुटि सुधार हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया है। यदि विद्यार्थियों के जारी Dummy Registration Card में कोई त्रुटि है, तो इसे 24 सितंबर 2024 तक सुधारने का अंतिम मौका दिया गया है।
शिक्षण संस्थानों के प्रधान, इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com और मैट्रिक के विद्यार्थियों के लिए वेबसाईट secondary.biharboardonline.com पर जाकर 24 सितंबर 2024 तक Dummy Registration Card में त्रुटि सुधार कर सकते हैं।
Dummy Registration Card में विद्यार्थियों के नाम, माता-पिता के नाम में लघु स्पेलिंग त्रुटि (जैसे A, E, K, M आदि), फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटियों का ही सुधार किया जाएगा।
यदि इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा होती है, तो इंटरमीडिएट के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 और मैट्रिक के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
विद्यार्थियों और शिक्षण संस्थानों से अनुरोध है कि वे इस अंतिम अवसर का लाभ उठाएं और समय पर अपने Dummy Registration Card में सुधार कर लें।