बीते दिन अखबार में छपी खबर का बहुत बड़ा असर पड़ा है।छ: दिन के बाद पीजी सेमेस्टर एवं बीसीए सेमेस्टर 2020 का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म का वेबसाइट खुलना शुुरू हो गया है। बीते दिनों यूएमआईएस एवं आईटी सेल के लापरवाही के कारण छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । आपको बताते चलें कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने 2 नवंबर 2021 को एक चिट्ठी जारी की थी चिट्ठी में लिखा हुआ था कि बिना विलंब शुल्क के साथ स्नातकोत्तर सेमेस्टर 2020एवं बीसीए सेमेस्टर 2020का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने की तिथि 3 नवंबर 2021 से 14 नवंबर 2021 तक विलंब शुल्क दो सौ रूपये के साथ 17 नवंबर 2021 से 20 नवंबर तक तिथि निर्धारित की गई है।
PG and BCA Exam Form Apply Link and more Details : Click Here
इधर छात्र नेता सौरभ कुमार ने भी बीते दिनों पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को एवं छात्र शिकायत कोषांग निवारण पदाधिकारी को बीते दिन छात्र छात्राओं का समस्याओं का समाधान करने को लेकर आवेदन भेजा था । छात्र शिकायत कोषांग के निवारण पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में जिन छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन छात्र-छात्राओं का समस्या का समाधान शीघ्र ही करवाने का मांग किया था । सौरभ कुमार ने कहा है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग एवं छात्र शिकायत कोषांग के नोडल ऑफिसर के द्वारा आश्वासन मिला है कि बीसीए सेमेस्टर एवं पीजी सेमेस्टर2020 का ऑनलाइन फॉर्म भरने का वेबसाइट को सुधार करवाया जा रहा है। हालांकि पूर्णिया विश्वविद्यालय के ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले पीजी सेमेस्टर एवं बीसीए सेमेस्टर 2020 के छात्र- छात्राओं का समस्याओं का समाधान किया गया और जो भी समस्या छात्र छात्राओं को होगी समस्याओं का समाधान पूर्णरूपेण पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन करेगी। सौरभ कुमार ने कहा कि छात्र- छात्राओं को घबराने की कोई जरूरत नहीं है पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र छात्राओं के समस्याओं को गंभीर रूप से ले रही है।
Related Posts
- Purnea University Part 1 Exam New Date Released (2020-23)
- Purnea University BBA, BCA, CND, Law, Pre-Law & B.Tech Admit Card, Exam Date & Centre List Released
- Purnea University Part 1 Admission 2022: Apply Online Form
- Purnea University BBA/ BCA/ CND Part 3 Result 2022 (Declared)
- Purnea University Part 1 Registration Card Download 2022